सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. पीएम ने कोच्चि में रोड शो (Road Show) के दौरान पैदल मार्च किया. जहां उनकी स्वागत के लिए भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की. केरल की पारंपरिक पोशाक पहने पीएम मोदी ने भी सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. पीएम ने कोच्चि में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि जब बात केरल की होती है तो ये इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए वहीं बीजेपी की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है. केरल में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा तो यहां रोजगार के नए मौके बनेंगे, यहां नई इंडस्ट्रीज आएंगी और टूरिज्म बढ़ेगा.