Puthuppally Bypoll Results: केरल की पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के उम्मीदवार पूर्व सीएम ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन (Chandy Oommen) ने 36,454 से ज्यादा वोटों से रिकॉर्ड जीत हासिल की है.
इस जीत के साथ चांडी ओमन ने एक बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, वो पुथुपल्ली विधानसभा सीट से अबतक के सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले नेता बन गए हैं. चांडी ओमन ने अपने प्रतिद्वंदि सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को हराया.
यहां भी क्लिक करें: Tripura Bypoll Results: त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार की बड़ी जीत, देखें रिजल्ट...
इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने साल 2011 में CPM के सुजा सुसान जॉर्ज को 33,255 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था. अब पूरे 11 सालों के बाद ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमान ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 36,454 वोटों से जीत दर्ज की है.