दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज देश की राजधानी में I.N.D.I.A एलायंस की महारैली में शामिल होंगी. इस दौरान उनके साथ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर नजर आ सकती है.
इससे पहले कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. वहीं, हेमंत सोरेन भी एक मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में हैं.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सहित देश के अलग-अलग विपक्षी पार्टियों के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ I.N.D.I.A एलायंस आज यानी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन करने जा रही है.