Anurag Thakur On Kejriwal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) को झूठा नंबर वन और दिल्ली शराब घोटाले का किंगपिन कहा है. पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए बोल रहे हैं. उनके साथी जेल जा रहे हैं. उनको डर सता रहा है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई. जब पब्लिक डोमेन में डिग्री है फिर क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं?. बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए ठाकुर ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि रामनवमी पर जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ममता बनर्जी सो रही हैं वहीं बिहार में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया. ठाकुर का कहना है कि 'दुर्भाग्य है कि बिहार फिर उसी राह पर जा रहा है. जैसा लालूराज के समय था. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर जंगलराज (Jungle Raj) की वापसी हुई है.'
Tornado In US: अमेरिका में टॉरनेडो ने मचाई तबाही, कई राज्यों में तबाही का आलम, अब तक 21 लोगों की मौत
राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं हूं' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 10 जन्मों में भी सावरकर नहीं बन सकते. कैंब्रिज क्राइज (रोना) और लंदन लाइज (झूठ) ज्यादा नहीं चलेगा.