Karti Chidambaram On EVM: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम के मुद्दे पर अपनी पार्टी के विपरीत बयान दिया है. उन्होंने EVM पर भरोसा जताया है. अपनी बात रखते हुए कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मुझे पता है कि इस विषय में मेरी पार्टी और मेरा अलग दृष्टिकोण है. मैं पार्टी के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन ये मेरा व्यक्तिगत विचार है और मैं ईवीएम पर भरोसा करता हूं. उन्होने कहा कि 'हमने वो चुनाव भी जीता है जहां ईवीएम के जरिए वोट डाले गए थे'. ईवीएम को "स्टैंडअलोन मशीन" कहते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वो इसकी दक्षता में "पूरी तरह से विश्वास" करते हैं.