Tension Prevailed at Mulbagal in Karnataka’s Kolar District: कर्नाटक में श्रीराम शोभायात्रा ( Shri Ram Shobha Yatra in Kolar, Karnataka ) के दौरान रैली पर पथराव (Mulbagal after stones pelted at Rama Shobha Yatra) की खबर है. मामला कोलार जिले में Mulabagilu का है. पथराव के बाद हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. सड़क की दूसरी तरफ से ली गई तस्वीरों में हंगामा साफ दिखाई दिया.
राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि कोलार जिले के मूलाबागिलु कस्बे में 'श्री राम शोभायात्रा' पर पथराव किया गया है. उन्होंने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले में गंभीर जांच की जरूरत है. 4-5 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शुक्रवार रात की घटना के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
उधर, कोलार जिले के एसपी ने कहा कि मूलाबागिलु कस्बे में शुक्रवार को हुई 'श्री राम शोभायात्रा' पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. पुलिस बल मौके पर है, 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Rajasthan: बच्चे को सीने से लगाए पुलिसकर्मी की फोटो वायरल, IPS ने तारीफ में लिखी दिल जीतने वाली बात