Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में इलेक्शन शेड्यूल (Karnataka Elections Schedule) घोषित कर दिया गया है. 10 मई को एक ही फेज में चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही ओपिनियन पोल का दौर भी शुरू हो गया है.
ABP न्यूज़-C Voter के ओपिनियन पोल में कर्नाटक में कांग्रेस सबसे आगे नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 115-127 सीटें, बीजेपी को 68-80 सीटें, जेडीएस को 23-35 सीटें व अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
Zee News-Matrize के पोल में कर्नाटक में कांग्रेस को 88-98 सीटें, बीजेपी को 96-106 सीटें, जेडीएस को 23-33 सीटें और अन्य को 2-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
ये भी देखें- PM Modi Security Breach: कर्नाटक में PM की सुरक्षा में सेंध, काफिले के नजदीक पहुंचा एक शख्स