कर्नाटक विधानसभा (Karnatak Assembly) हॉल में सोमवार को वीर सावरकर (Vir Savarkar) की फोटो के अनावरण को लेकर बवाल हो गया. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के साथ कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सिद्धारमैया ने वाल्मीकि, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल समेत अन्य राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीर लगाए जाने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama: चीन वापस लौटने और भारत को लेकर दलाई लामा ने क्या कहा, देखें Video
कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष विधानसभा की कार्यवाही बाधित करना चाहती है. इसलिए वे यह फोटो लेकर आए हैं. कर्नाटक में इससे भी बड़े मुद्दे मौजूद हैं लेकिन उनपर कोई बात करने को तैयार नहीं है. बीजेपी चाहती है कि विधानसभा की कार्यवाही न हो क्योंकि उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है.