कर्नाटक चुनाव के 224 सीटों के लिए मतगणना से पहले ही कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया है. दिल्ली स्थित कांग्रेस ऑफिस में ढोल-नगाड़े बजाए गए, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. दरअसल वोटिंग के बाद कुछ एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बीजेपी से आगे बताया गया था. वहीं, कांग्रेस को भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है, जिसके तहत काउंटिंग से पहले ही जीत का जश्न शुरू हो गया है.