Karnataka election results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka election) की मतगणना जारी है. अभी तक कर्नाटक चुनाव के मतगणना में कांग्रेस बीजेपी से आगे चले रही है. इसी बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaj Bommai) ने बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लिए आज एक बड़ा दिन है क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी और एक स्थिर सरकार देगी. मतगणना के बीच और नतीजों के पहले सीएम बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
ये भी पढे़ं : Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में कांग्रेस आगे, बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग हुई थी. आज वोटों की गिनती जारी है.