Rahul Gandhi Karnataka: कर्नाटक में दिखा राहुल की 'पदयात्रा का पावर' और हुई कांग्रेस की पावरफुल कमबैक

Updated : May 13, 2023 12:45
|
Editorji News Desk

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में आखिरकार कांग्रेस (Cngress) के सिर जीत का सहरा बंध ही गया और राजधानी दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक जश्न मना. इस शानदार जीत के पीछे राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस की या यूं कहे कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को बेहद अहम माना जा रहा है, और भी क्यों ना....क्योंकि राहुल गांधी ने कर्नाटक में 'भारत जोड़ो' यात्रा 7 लोकसभा और 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी.

राहुल ने 511 किलोमीटर की यात्रा तीन चरणों में पूरी की. लंबे समय से सियासी गतिविधियों से दूर रहीं सोनिया गांधी (Sonia gandhi) भी इस यात्रा के दौरान कर्नाटक आईं और बेटे राहुल के साथ मांड्या जिले में चलीं. इस यात्रा के जरिए राहुल ने लोगों को राज्य में कांग्रेस पार्टी के योगदान, खासकर भूमि सुधार अधिनियम को अमल में लाने की याद दिलाई, जिसके लाखों लाभार्थी पार्टी के वफादार समर्थक हैं. इस अधिनियम ने जोतने वालों को जमीन दे दी, जिससे वे जमींदार बन गए.

इसके अलावा राज्य स्थानीय और कद्दावर नेता डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए. उस वक्त गुजरात, हिमाचल और त्रिपुरा में चुनाव भी थे और राहुल पर तंज भी कसा जा रहा था कि चुनाव यहां है और राहुल वहां, लेकिन अब नतीजों ने साफ कर दिया है कि राहुल की लंबी पदयात्रा और मिशन कर्नाटक सफल रहा. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल-प्रियंका ने कोई कसर नहीं छोड़ी. राहुल गांधी ने 16 अप्रैल से 7 मई के बीच 11 दिन का प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने राज्य के 31 में से 20 जिलों में 23 रैली और 2 रोड शो किया.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गजों नेताओं ने भी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 अप्रैल से 7 मई के बीच 11 दिन का प्रचार किया. पूर्व सांसद ने राज्य के 31 में से 20 जिलों में रैलियां और रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान 23 रैली और 2 रोड शो करके जनता से वोट देने की अपील की. 

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी रैलियों और रोड़ शो में जनता का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने 25 अप्रैल से 8 मई के बीच राज्य में 9 दिन का प्रचार किया. उन्होंने राज्य के 31 जिलों में से 18 जिलों में रैलियां और रोड शो किया. जिसमें 15 रैली और 11 रोड शो शामिल हैं.

Karnataka Election 2023

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?