मल्लिकार्जुन खड़गे जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे तो विपक्ष ही नहीं, पार्टी के अंदर भी उनकी उम्र और संगठन के हालात पर चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम ने सभी की बोलती बंद कर दी. पार्टी अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही उन्होंने सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर सेंध लगाते हुए, कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में सत्ता दिलाई और अब अपने गृह राज्य कर्नाटक में पार्टी को सत्ता की कुर्सी पर बैठा दिया.
मल्लिकार्जुन खड़गे 18 अक्टूबर 2022 कांग्रेस के नए अध्यक्ष बना गए थे. उस वक्त राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि 80 साल के खड़गे को कांटों का ताज पहनाया गया है. क्योंकि, लगातार चुनावों में हार रही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा हुआ है. साथ ही हताश होकर नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. सबसे बड़ी बात कि लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी से हटता जा रहा है. ऐसे में खड़गे पार्टी संभालेंगे या चुनाव में उतरेंगे. लेकिन जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में पार्टी ने जीत दर्ज की, उसने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ा दिया. क्योंकि, हिमाचल में भाजपा पहले से सत्ता में थी और सबसे बड़ी बात कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का गृह राज्य था. जहां भाजपा अपनी जीत तय मान रही थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की.
अब अपने गृह राज्य कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का श्रेय खड़गे को भी जाता है. हालांकि, शुरू में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में मनमुटाव सामने आया, लेकिन खड़गे से कुशलता से इसे सुलझा लिया.