आगामी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद से कई नेता पार्टी से नाराज दिख रहे हैं. टिकट ना मिलने की वजह से तो पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने तो विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा ही दे दिया, जिसके बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है.
लक्ष्मण सावदी ने कहा कि ''वो भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हैं, वो एक स्वाभिमानी राजनेता हैं''. उधर, सावदी के इस्तीफे पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने उन्हें सब कुछ दे दिया है, पता नहीं उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया. येदियुरप्पा बोले कि बुधवार को उन्होंने सावदी से संपर्क साधने की पूरी कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका.