Karnataka Assembly Election: कर्नाटक (Karnataka) में तमात राजनीतिक दिग्गज एक-एक कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इस बीच अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Karnataka Congress President) डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने वोट डाला और लोगों से खास अपील की. वोट डालने से पहले उन्होने महंगाई की ओर इशारा करते हुए मतदाताओं से अपील की है कि वो गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत देख लें.
वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें- कांग्रेस चीफ
अपना मतदान करने से पहले कांग्रेस नेता रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. कर्नाटक कांग्रेस के चीफ ने मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.