Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी दौर में हैं. ऐसे में कांग्रेस- बीजेपी समेत सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो रही है. इसी क्रम में रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कर्नाटक के बेलगावी में रोडशो किया. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ' कांग्रेस लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है, लेकिन हम लोगों से विकास के नाम पर वोट देने के लिए कह रहे हैं और लोग हमें वोट देंगे'
PM Modi Road Show: लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में PM ने किया मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की एंट्री पर बात करते हुए CM सावंत ने कहा कि 'बजरंगबली को लोगों ने लाया है और इससे हमें 10 फीसदी वोट और ज्यादा मिलेगा.