Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 1 मई यानी सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. कर्नाटक में पार्टी की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में पार्टी विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. माना जा रहा है कि कर्नाटक की जनता को बीजेपी कई अहम योजनाओं की सौगात दे सकती है. जिसमें युवाओं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं के साथ-साथ कानून व्यवस्था और राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणा कर सकती है.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. अब प्रचार में कुछ ही दिन का समय बचा है, इसलिए सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.