Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सियासी झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने नीतीश कुमार सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी के पुत्र संतोष सुमन (Santosh Suman) ने कहा कि समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मिलने का समय मांगा गया है.
बता दें कि सुमन ने 13 जून को नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. चार विधायकों के साथ HAM पिछले साल ‘महागठबंधन’ में शामिल हो गई थी. संतोष सुमन मांझी ने नीतीश कुमार की जद (यू) पर अपनी पार्टी के विलय के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 160 विधायक हैं. इसमें JDU, राजद (RJD) और कांग्रेस के अलावा तीन वामपंथी दल शामिल हैं जो सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.
वहीं, मांझी के बेटे सुमन ने कहा कि वो विकल्प तलाशने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. हम सभी विकल्पों पर विचार करेंगे. सुमन ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर उन्हें NDA से बुलावा आया तो उनके नेताओं से भी बात करेंगे लेकिन वो थर्ड फ्रंट की भी बात करेंगे. बहुत सी पार्टियां हैं, उनसे भी हमारी बात होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें हैं कि जीतनराम मांझी की पार्टी HAM एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकती है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी के पुत्र संतोष सुमन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि इस तरह की खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.