Gujarat News: गुजरात के वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी (Congress MLA Jignesh Mevani) को असम पुलिस (Assam Police) ने गिरफ्तार किया है. बुधवार रात पालनपुर सर्किट हाउस (Palanpur circuit house) से असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया. जिग्नेश मेवाणी को गुजरात से असम ले जाया जा रहा है. खबर है कि असम पुलिस की टीम ने अपने यहां दर्ज मामले का हवाला देते हुए गिरफ्तारी की है. हालांकि मेवानी की गिरफ्तारी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. समर्थकों का आरोप है कि असम पुलिस की ओर से उनको FIR की कॉपी भी नहीं दी गई.
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मुझे कोई सटीक जानकारी नहीं दी है. मेवाणी ने कहा कि मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी असम पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. उनका कहना है कि गिरफ्तारी से कांग्रेस डरने वाली नहीं है.
यह भी पढ़ें: Kanhaiya-Jignesh: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने थामा 'हाथ', कन्हैया बोले- कांग्रेस नहीं बची, तो देश
बता दें जिग्नेश मेवानी, गुजरात कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक हैं और खासतौर पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं. जिग्नेश की गिरफ्तारी साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.