झारखंड में नई सरकार को लेकर कवायद तेज हो गयी है. शाम 5.30 बजे सिर्फ 5 लोगों को राज्यपाल से मिलने की मंजूरी मिली है. राज्यपाल से चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और शपथ ग्रहण समारोह आज देर रात तक हो सकता है. इससे पहले JMM ने विधायकों की फिजिकल परेड के लिए राज्यपाल से समय मांगा था.
इससे पहले सरकार बनाने का न्योता नहीं मिलने पर JMM विधायकों को राज्य से बाहर ले जाने के लिए रांची सर्किट हाउस में बस पहुंच चुकी है. अगर सरकार बनाने में वक्त लगेगा तो ये विधायक राज्य से बाहर शिफ्ट किये जा सकते हैं. विधायकों को टूट से बचाने के लिए उन्हें कांग्रेस के शासनवाले राज्य तेलंगाना भेजा जा सकता है. आपको बता दें कि राज्यपाल ने चंपई सोरेन को मिलने का वक्त दे दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है.