Jharkhand: कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धीरज साहू को लेकर अहम बयान दिया है. उनका कहना है कि ये खानदानी लोग हैं और आयकर विभाग को साफ करना चाहिए कि ये पैसा कहां से आया है.राज्यसभा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड से ओडिशा तक ठिकानों पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ से ज्यादा के कैश बरामद किये गये हैं और कई बैग ज्वैलरी बरामद किये गए जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है.
झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा, "धीरज साहू और उनके पिता खानदानी लोग हैं। एक बड़े व्यवसाय और बड़े घराने से उनका ताल्लुक है। सैकड़ों वर्षों से ये अपना बड़ा व्यवसाय कर रहे हैं। ये पैसा किस परिपेक्ष का है, ये आयकर विभाग को स्पष्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि ये घूस का पैसा है। जांच हो रही है, जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी करें...उनका निजी व्यवसाय है, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। इस विषय पर हम क्या करें..."