JDU Leader: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) पर दिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान पर सियासत तेज हो गई है.
अब जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर गोडसे को भारत का बेटा बताया जा रहा है, तो चंबल के डकैत, दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और विजय माल्या जैसा आर्थिक अपराधी भी भारत का बेटा है.
उन्होंने कहा लेकिन ये भारत मां के कलंक हैं, ये बीजेपी के प्यारे हो सकते हैं और उन्हें ही मुबारक लेकिन भारत मां के सपूत नहीं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अकबर औरंगजेब और शाहजहां तो इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, बीजेपी को तथ्यों की जानकारी नहीं है तो पढ़ना चाहिए, इतिहास को गढ़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए. मीडिया से गिरिराज सिंह के बयान को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने ये बयान दिया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भारत का 'सपूत' बताया था और कहा कि वह मुगल शासक बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं था क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा शहर में शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते.
औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गोडसे से संबंधित एक बयान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ''अगर गांधी जी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं, वे भारत में ही जन्मे हैं, औरंगजेब और बाबर की तरह अक्रांता नहीं हैं. और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है, वह कम से कम भारत माता का सच्चा सपूत नहीं हो सकता''. उन्होंने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.