JAMMU RALLY: दिल्ली से जम्मू तक सियासत गरम है जहां कांग्रेस दिल्ली (Delhi congress raily) में रैली कर रही है वहीं कांग्रेस से अलग हुए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू (jammu) में अपना शक्ति का प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पर हमला (attack on congress) करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मेरी अलग पार्टी बनाने से वो बौखला गये हैं. मैं किसी के लिए बुरा नहीं चाहूंगा. उन्होने जनता से मिल रहे समर्थन के लिए आभार भी जताया.
ये भी देखें: नीतीश कुमार की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए उनका दिल धड़कता है. जम्मू रैली के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर इशारो इशारों में हमला करते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस कम्प्यूटर से नहीं बल्कि खून पसीने से बनी है और कांग्रेस हमने बनाई है. अब कांग्रेस सिर्फ ट्विटर (Twiter) पर दिखती है, जमीन से गायब हो गयी है. अल्लाह कांग्रेस को जमीन नसीब करे (May god give land to Congress). इस दौरान उन्होने कहा कि हमारे खिलाफ कांग्रेस के कुछ अनपढ़ लोग अफवाहें फैला रहे हैं. आपको बता दें कि ये रैली सैनिक कॉलोनी (Sainik Colony) के विशाल मैदान में हुई है. इसी जगह पर पिछले साल कांग्रेस के जी-23 समूह की जनसभा हुई थी.
नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं जम्मू के 64 कांग्रेस नेता
आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी. उनके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया था इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. कुल मिलाकर 64 नेता आजाद की नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं.