कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra) के बीच कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. गोवा में 8 कांग्रेस विधायकों के बीजेपी(BJP) में शामिल होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पार्टी का एक और विकेट गिर सकता है. कांग्रेस गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के पार्टी छोड़ने के झटके से उबरी नहीं थी कि अब सियासी हलकों में कर्ण सिंह( Karan Singh) के पार्टी छोड़ने की तैयारी चल रही है. महाराजा हरि सिंह (King Hari singh) के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने कहा कि मैंने 1967 में कांग्रेस जॉइन की थी, लेकिन आज पार्टी से मेरे रिश्ते न के बराबर हैं.
ये भी पढ़ें-Cheetah Project : 91 करोड़, 5 नर 3 मादा, कूनो राष्ट्रीय उद्यान... इन 8 चीतों की वो बातें जो आप नहीं जानते
कर्ण सिंह ने आगे कहा कि 8 से 10 सालों से मैं संसद का सदस्य नहीं हूं. वर्किंग कमिटी से भी मुझे बाहर कर दिया गया. हां, मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन मेरा कोई संपर्क नहीं है. कोई मुझसे किसी भी चीज के लिए बात नहीं करता. मैं अपना काम करता हूं. मेरे पार्टी से रिश्ते न के समान हैं.
बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने 23 सितंबर यानी महाराजा हरि सिंह की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है. कर्ण सिंह ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया. जम्मू-कश्मीर में 27 फीसदी राजपूत हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि राजनीतिक तौर पर यह बड़ा सियासी दांव साबित हो सकता है. बता दें कि कर्ण सिंह के बेटे अजातशत्रु सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-SCO Summit 2022: क्या है SCO Summit , भारत को कब मिली एंट्री?