जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जनता ने एक बार फिर से आदमी पार्टी पर भरोसा दिखाया है. आप प्रत्याशी सुशील रिंकू चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कर्मजीत चौधरी दूसरे नंबर रहे, जबकि जालंधर लोकसभा सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाना जाता था. यहां से लगातार चार बार से कांग्रेस पार्टी की जीत होती रही है. भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह सीट खाली थी. आप के सुशील रिंकू ने करीब 57 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) वर्करों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. पिछली 4 बार से कांग्रेस इस सीट पर जीतती रही है. कांग्रेस के इस गढ़ पर AAP शुरू से ही आगे चल रही था. इससे पहले भगवंत मान यहां से सांसद थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को मिली जीत के बाद भगवंत मान मुख्यमंत्री बने, तब से यह सीट खाली थी. भाजपा के इंदर इकबाल अटवाल को 132279 और अकाली दल-बसपा प्रत्याशी डॉ. सुखविंदर सुक्खी को 149677 वोट मिले. इस लोकसभा उपचुनाव में चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के गुरजंट सिंह को 19304 वोट मिले.पांचवें नंबर पर NOTA रहा. नोटा पर 6390 लोगों ने बटन दबाया और छठे नंबर पर उम्मीदवार नीटू शटरांवाला को 4369 वोट मिले.
इसी बीच पंजाब CM भगवंत मान दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने AAP सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की. शाम को वह पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई में हिस्सा लेंगे.