Jalandhar loksabha by poll result: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में AAP प्रत्याशी की जीत से गदगद दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने कहा ये दिखाता है कि जनता ने भगवंत मान (Bhagwant Maan) की सरकार पर ठप्पा लगाया है. जालंधर के जनादेश ने ये बता दिया कि पंजाब की जनता AAP सरकार के काम से संतुष्ट भी है और खुश भी.
उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के गढ़ में सेंध मारी है, जालंधर की जीत पूरे पंजाब की जीत है. हम काम की राजनीति करते हैं, धर्म या जात की नहीं.
बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप प्रत्याशी सुशील रिंकू चुनाव ने जीत हासिल की है. भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह सीट खाली थी. आप के सुशील रिंकू ने करीब 57 हजार वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी कर्मजीत चौधरी दूसरे नंबर रहे, जबकि जालंधर लोकसभा सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाना जाता था. यहां से लगातार चार बार से कांग्रेस पार्टी की जीत होती रही है. कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी और अपनी जीत से खुश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.