मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,"आने वाले वक्त में देश के हालात बिगड़ने वाले हैं. कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है. इसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है. मोदी यह न भूलें की पावर आती जाती है.देश को इतनी बुरी स्थिति में न पहुचाएं कि उसे फिर से सुधारा न जा सके."
इस दौरान मलिक ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा,"जो सरकार OBC आरक्षण से छेड़छाड़ करेगी वह जाएगी."दरअसल पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे थे.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा,"कुछ समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है. किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. वहीं, नौजवान भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान कॉम को खत्म करने की साजिश है."
उन्होंने आगे कहा कि मैं ब्रह्म वाक्य बोल रहा हूं. जिस देश में किसान और नौजवान खुश नहीं है. उस देश को कोई नहीं बचा सकता. मोदी जी को यह समझ लेना चाहिए कि पावर तो आती जाती है. पहले लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता. लेकिन उन्हें भी जाना पड़ा और मोदी जी को भी जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder case: श्रद्धा से नफरत करने लगा था आफताब , जानिए क्या थी वजह?