दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा और उसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई को लेकर AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद (Member of Parliament) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं.
मस्जिद में मिला भगवा झंडा - ओवैसी
उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हिंसा में केवल एक समुदाय के लोगों को आरोपी बनाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिसमें जहांगीरपुरी की एक मस्जिद में भगवा झंडा पड़ा मिला है. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि अमित शाह के गृहमंत्री रहते हुए दिल्ली में यह चौथा दंगा है.
ये भी पढ़ें: Jhangirpuri में फिर से हुआ पथराव, Delhi Police ने मीडिया पर लगाया ये आरोप
वहीं, जहांगीरपुरी हिंसा में दिल्ली पुलिस की और से मुख्य आरोपी बनाए गए अंसार को लेकर ओवैसी ने कहा कि उसे मोहरा बनया जा रहा है. जबकि उसके हिंदु पड़ोसी भी उसके पक्ष में गवाही दे रहे हैं. अपनी इस बात को साबित करने के लिए ओवैसी ने एनडीटीवी की एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया जिसमें अंसार के हिंदु पड़ोसी उसे झगड़ा करवाने वाला नहीं बल्कि झगड़ा सुलझाने वाला व्यक्ति बता रही है. ओवैसी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्ममंत्री अरविंद कजरीवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार भी इसके लिए जिम्मेदार है.