दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक ( Jahangirpur C-Block ) में भारी सुरक्षा के बीच स्थानीय निवासियों ने जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान पुलिस ने कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये कुछ और दिन बैरिकेडिंग जारी रहेगी.
इलाके में रहने वाले अनवर ने कहा कि पुलिस ने उस मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाने का रास्ता बनाया, जहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा ( 2022 Jahangirpuri violence ) हुई थी. हिंसा में 9 लोग घायल हो गए थे, जिनमें 8 पुलिसकर्मी थे.
अनवर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हमारे इलाके में हालात सामान्य है. आज जुमा है. हमारे पड़ोसी और दूसरे लोग भी मस्जिद गए. मैंने भी मस्जिद जाकर नमाज अदा की. पुलिस ने हमें मस्जिद जाने से नहीं रोका. उन्होंने हमारे जाने के लिये रास्ता बनाया.''
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून- व्यवस्था, पूर्वी क्षेत्र) दीपेंद्र पाठक ( Special Commissioner of Police, Law & Order, Delhi Police ) ने कहा कि वे सीसीटीवी कैमरों के जरिए इलाके में निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''आज यहां हालात पिछले दिनों से बेहतर है और हम कानून-व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.''
इस बीच, पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिलने जा रहे विश्व हिंदू परिषद ( Vishwa Hindu Parishad ) के प्रतिनिधिमंडल को जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर रोक दिया. गुरुवार को पुलिस ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ) और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसा व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के anti encroachment campaign से प्रभावित लोगों से मिलने से रोक दिया था.
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों का क्षेत्र का दौरा करने और प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद दो हफ्ते के लिये अभियान रोक दिया है.