कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया. सोमवार को पास हुए इस प्रस्ताव में फिलिस्तीनियों की जमीन, स्वशासन और आत्म सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों के समर्थन की बात कही गई.
इस प्रपोजल के सातवें प्वाइंट में तुरंत युद्धविराम लगाने और बातचीत शुरू करने का भी आह्वान किया गया. कांग्रेस ने इस प्रस्ताव में कहा कि, CWC मिडिल ईस्ट में शुरू हुए युद्ध में जान गंवाने वाले हजारों लोगों के प्रति पीड़ा व्यक्त करती है. कांग्रेस के इस स्टैंड पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी ने निंदा करते हुए कहा कि, "कांग्रेस आतंकवाद के साथ खड़ी है". बता दें कि इससे एक दिन पहले ही यानी कि रविवार को कांग्रेस इजरायल पर हमास के हमले की कड़ी शब्दों में आलोचना की थी. बता दें कि कि हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर हमला किया जिसमें करीब 900 इजरायलियों की मौत हुई. इस हमले के बाद इजरायल ने भी हमास पर जवाबी हमला किया.