Parliament Monsoon Session: BJP संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है. विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. पीएम मोदी ने विपक्षी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया लगा है.
यहां भी क्लिक करें: Monsoon Session: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और PM ईस्ट इंडिया की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष दलों के गठबंधन के नाम INDIA पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा. प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन का I.N.D.I.A. नाम रखने पर कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है. सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है?’
पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि- आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी. हम INDIA हैं. हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे.'