कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने तवांग झड़प (India-China clash) के बाद मोदी सरकार पर सवाल उठाए है. खड़गे ने सदन में रक्षा मंत्री के जबाव पर कहा कि इसमें कुछ भी क्लेरिफिकेशन नहीं है, मंत्री ने सिर्फ लिखा हुआ भाषण पढ़ा और चले गए. वहीं बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीनी चंदे के आरोपों पर भी खड़गे ने पलटवार किया. खड़गे ने कहा कि उसका और इस घटना का कोई संबंध नहीं है. बीजेपी बेवजह बयानबाजी कर रही है और अगर वो दोषी हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दो.
यहां भी क्लिक करें: India-China Clash : तवांग झड़प पर बोले रक्षा मंत्री- दोनों तरफ के सैनिक घायल, हमने चीनियों को खदेड़ा