देशभर में विपक्षी दलों को एकत्र कर इंडिया गठबंधन की दिशा तय करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. सीएणम नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन से कांग्रेस का लेना देना नहीं है. जेडीयू नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है.
इस दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार ने लेफ्ट के एक कार्यक्रम के दौरान को केंद्र में जो सरकार है, उसको देश से कोई लेना देना नहीं. उन्होंने कहा, ये (बीजेपी) देश का इतिहास बदलना चाह रहे हैं.