INDIA Alliance: विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक अगले हफ्ते तक होगी. कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कॉमन प्रोग्राम और सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है. इस बैठक में विपक्ष दल बैठकर ये तय करेंगे कि चुनाव के लिए कॉमन एजेंडा क्या होने वाला है.
एनडीए को पटखनी देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है लेकिन नेताओं के बीच आपसी तकरार की बातें सामने आने से बैठक की तारीख तय नहीं हो पा रही थी. अब 2024 में ज्यादा वक्त नहीं है जिसको देखते हुए विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है. हालांकि पांच राज्यों की विधानसभाओं के नतीजे को देखते हुए कांग्रेस की हार का असर भी बैठक में दिख सकता है.