तेलंगाना पहुंचकर पीएम मोदी ने सोमवार को जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं... अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है, इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है... कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " जीवन खुली किताब जैसा है, देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं... पल पल की खबर देश रखता है." पीएम मोदी बोले, "कभी जब देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, यही कारण है कि तेलंगाना के लोग भी पूरे जोश से कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
Delhi Budget 2024: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, देखें बजट में क्या है खास