विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में आयकर के छापे बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर IT की टीम ने प्रदेश में एक साथ 6 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन और इत्र कारोबारी मालिक मलिक मियां के ठिकाने शामिल हैं.
ये भी पढ़ें | Kanpur IT Raid: अपना ‘काला खजाना’ वापस मांगने कोर्ट पहुंचा पीयूष जैन, जानिए क्या-क्या मिला छापे में?
समाजवादी पार्टी ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया है. पार्टी की ओर किए गए ट्वीट में लिखा है कि अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेस वार्ता की घोषणा करते ही BJP बौखला गई है. इसी वजह से पार्टी के MLC पम्पी जैन के घर छापेमारी हुई है. अब जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है. बता दें कि अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पम्पी जैन भी शामिल होने वाले थे.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पराज जैन के आवास और आफिस पर छापे मारे जा रहे हैं. ये छापेमारी सुबह 7 बजे शुरु हुई. जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है, वो कन्नौज के बड़े कारोबारी हैं. बताया जा रहा है कि पुष्पराज जैन के यूपी और मुंबई में करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पीयूष जैन के ठिकानों पर GST की रेड के दौरान पुष्पराज जैन का नाम सामने आया था. पुष्पराज जैन वही शख्स हैं जिन्होंने हाल ही में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था.