PM Modi Arunachal Visit: अरुणाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है... वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के INDIA गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आज कल लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है?... कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति कह रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं... ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही परिवार का फायदा देखते हैं..."
प्रधानमंत्री ने कहा, "...नॉर्थ ईस्ट के विकास पर हमने जितना निवेश पिछले 5 वर्ष में किया है वह पहले की कांग्रेस की सरकार के कार्य से करीब 4 गुणा ज़्या है... जो धन हमने 5 साल में लगाया इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे..."स उन्होंने कहा, "... भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है... अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी... कांग्रेस हमारे सीमा के गांवो को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी..."