सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने यूपी में शराबबंदी की मांग की है. गोंडा (Gonda) के कर्नलगंज (Karnalganj) में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने सीएम योगी (CM Yogi) पर तंज भी कसा. उन्होने कहा कि आप तो महात्मा हैं और शराब तो पीते नहीं हैं, तो फिर क्यों दूसरे को पिलाते हो. इसे बन्द कराइए. जब बिहार में शराब बंद हो सकती है तो यूपी में क्यों नहीं?. उन्होंने कहा कि राम कृष्ण की धरती पर भी शराब बन्द होनी चाहिए. राजभर ने कहा कि ये लड़ाई 20 तारीख से शुरू हो रहे सदन में लडूंगा. सीएम योगी से पूछूंगा कि आप शराब नहीं पीते हो, तो क्यों गरीबों को पिला रहे हो.
ये भी पढ़ें : Delhi loot: खाकी वर्दी पहनकर शख्स से लाखों की लूट करनेवाले 3 गिरफ्तार, एक CISF कॉन्स्टेबल भी शामिल