Uddhav on BJP: महाराष्ट्र में सत्ता जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (UDDHAV THACKERAY) पहली बार मीडिया के सामने आए. उद्धव ने कहा- कल जो कुछ हुआ, (शिंदे सरकार का शपथग्रहण) उसपर मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि मैंने अमित शाह से पहले ही कहा था कि ढाई साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) होना चाहिए लेकिन अगर वो मेरी बात मान जाते तो महा विकास अघाड़ी (MVA) कभी बनता ही नहीं.
ये भी पढ़ें| Maharashtra: सत्ता जाने के बाद शिवसेना फिर आक्रामक, बागियों के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट
मेरा गुस्सा मुंबईकरों पर मत उतारो..
उद्धव ने आगे कहा कि मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में फिर से ले जाने के महाराष्ट्र की नई सरकार के कदम से दुखी हूं. आरे मेट्रो शेड को लेकर शिंदे सरकार के नए फैसले पर कहा कि मेरा गुस्सा मुंबईकरों पर मत उतारो. मेट्रो शेड का प्रपोजल मत बदलो. उद्धव ने ये भी कहा कि जिस तरह से सरकार का गठन हुआ और तथाकथित शिव सेना कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया, वह सम्मानपूर्ण तरीके से भी हो सकता था. उन्होंने कहा कि तब शिवसेना औपचारिक तौर पर आपके साथ ही थी...