Navjot Singh Sidhu: 1990 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पटियाला जेल (Patiala Jail) से रिहा हो सकते हैं. ऐसी खबर है ये रिहाई 1 अप्रैल को होगी. अगर ऐसा होता है तो उनकी रिहाई तय वक्त से 48 दिन पहले होगी. सिद्धू 20 मई 2022 से पटियाला जेल में बंद हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा 19 मई 2022 को सुनाई गई थी. नियम के मुताबिक उनकी सजा 18 मई 2023 को पूरी होनी थी लेकिन जेल के नियम के मुताबिक, कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी मिलती है लेकिन सिद्धू ने सजा के दौरान एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. इसी वजह से उनकी सजा वक्त से पहले पूरी हो रही है.
ये भी देखें- पटियाला जेल से कल रिहा होंगे Navjot Singh Sidhu, 1988 रोडरेज मामले में मिली थी सजा