विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन पर उठ रहे सवालों के बीच आज गुरुवार को संसदीय दल की बैठक हुई.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बुलावे पर उनके आवास पर हुई इस बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की.बैठक में आम आदमी पार्टी, सपा, डीएमके, जेडीयू और आरजेडी समेत 17 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस बैठक से दूरी बनाई रखी.
गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन समेत अन्य प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बुधवार (6 दिसंबर) को संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक हो रही है. प्रमुख नेताओं की बैठक इस महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकती है.