I.N.D.I.A Manipur Visit: विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रविवार दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचा. इस बीच शनिवार को इस प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर के राहत शिविरों का दौरा (Visit to Manipur Relief Camps) किया. इसके साथ ही आज यानी रविवार को सभी ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया कि 'आपसे यह भी अनुरोध है कि आप केंद्र सरकार को पिछले 89 दिनों से मणिपुर में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से खराब होने के बारे में अवगत कराएं ताकि उन्हें शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मणिपुर में अनिश्चित स्थिति में हस्तक्षेप करने में सक्षम बनाया जा सके' इसके साथ ही सांसदों ने मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल करने का अनुरोध किया.
Manipur Video: मणिपुर वायरल वीडियो की जांच सीबीआई ने अपनी हाथों में लिया, कई धाराओं में एफआईआर दायर
उधर दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'मणिपुर के हालत बड़े गंभीर हैं. आम लोगों के अंदर खौफ का माहौल है. हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. लोगों के घरों में आगजनी हुई है. मणिपुर में सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. न केंद्र सरकार कोई आवाज उठा रही है न राज्य सरकार. लोगों का भरोसा उठ चुका है. मणिपुर देश की समस्या है ये किसी पार्टी की समस्या नहीं है.