Hyderabad Murder Case: प्रेम और हत्या का और संगीन मामला तेलंगाना (Telangana) के हैदाराबाद (Hyderabad) से सामने आया है. यहां. एक पुजारी पर अपनी प्रेमिकी की कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुजारी पर शव को नालें में फेंकने का आरोप लगा है. हैरान करने वाली बात यह है कि खुद आरोपी ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
आरोपी के मुताबिक उसने महिला को शहर के मशाबाद बस स्टैंड पर छोड़ा था जिसके बाद महिला 3 मई से लापता बताई जा रही थी. आरोपी ने यह भी दावा किया कि 3 मई से उसकी महिला से कोई बात नहीं हुई है. हालांकि पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि साई कृष्णा पहले ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. उसका महिला के साथ अफेयर चल रहा था.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पुजारी ने अपना जुर्म कुबूल लिया. उसने बताया कि महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी. बता देंकि आरोपी की निशानदेही पर शव की त