Viral Video: मामला चाहे जो भी हो...लेकिन खाकी की धौंस में एक शख्स को अपने पैरों से कुचलना क्या सही है ? खाकी के अत्याचार की ये वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने शेयर की है. सुप्रिया श्रीनेता ने अपनी X पोस्ट में लिखा, 'ये दलित चौकीदार वीरेंद्र कुमार है बरेली में इनको होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल ने अफसरों और मतदाताओं के सामने बेरहमी से पीटा पीटते हुए कहा, ''भाजपा का फ्री का राशन लेता है और भाजपा को वोट भी नहीं देगा?" एक लोकतंत्र में, मतदान के वक्त, प्रशासन पुलिस की निगरानी में यह हुआ है यह प्रशासन नहीं है. यह प्रशासन के पाले हुए गुंडे खाद्य सुरक्षा में मिल रहे अनाज के नाम पर मारपीट कर हैं जनता के पैसे से चलने वाला यह निरंकुश प्रशासन आज जनता के ही पैदा किए हुए अनाज के लिए धमका रहे हैं याद है ना, BJP के घमंडी सांसद निशिकांत दुबे ने कैसे फ्री फण्ड के खाने का तंज कसा था यह है BJP, मोदी का असली चेहरा जहां एक दलित को अपनी मर्ज़ी से वोट देने की भी स्वतंत्रता नहीं है संविधान को समाप्त करके ऐसा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं नरेंद्र मोदी, लेकिन कुछ भी हो जाए, यह हम होने नहीं देंगे.'
प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधने में देरी नहीं की. प्रियका गांधी ने लिखा, 'जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?'
ये भी पढे़ं: Amit Shah बोले- मुल्ला, मदरसा और माफिया पर है फोकस...मां, माटी, मानुष का नारा भूलीं Mamata Banerjee