Tripura: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा की मौजूदगी में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार और स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है.
इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने गलतियों को सुधारा है और आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होने कहा कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता लेकिन भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि विकसित भारत का स्वप्न लेकर चल रहे हैं उसमें त्रिपुरा भी अपनी भागीदारी निभाएगा. आपको बता दें कि टिपरा मोथा पार्टी को टिपरा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन के रूप में भी जाना जाता है। इसका नेतृत्व प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा कर रहे हैं