महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की लड़ाई अब बाबरी मस्जिद ढहाने तक पहुंच गई है. अब इस मुद्दे पर शिवसेना (Shivsena) पर जोरदार पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, उस समय वह वहां मौजूद थे लेकिन शिवसेना का कोई नेता वहां मौजूद नहीं था. मुंबई में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने यह भी दावा किया कि राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से कार सेवा करने के दौरान उन्हें 18 दिन बदायूं जेल में रहना पड़ा था.
दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM uddhav thackeray) ने हाल में सवाल पूछा था कि जब 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का एक हिस्सा ढहाया गया था, उस समय भाजपा नेता कहां थे ? इसके जवाब में फडणवीस ने शिवसेना पर हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वे पूछ रहे हैं कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, तब हम कहां थे. जब उनसे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा गया तो वे बुरी तरह डर गए और अब वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को ढहाया.' भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि जब ढांचे को ढहाया गया, उस समय शिवसेना के नेता कहां थे?
ये भी पढ़ें: Flight Emergency Landing: तूफान में फंसे पैसेंजर विमान की दुर्गापुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 40 यात्री घायल