Hindenburg Research Report on Adani: अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) गठित कर जांच कराने की मांग की. खड़गे ने कहा कि इसकी जांच JPC या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में एक कमेटी द्वारा कराई जानी चाहिए.
उधर, कांग्रेस पार्टी सोमवार को देशभर के LIC और SBI दफ्तरों के सामने देशव्यापी आंदोलन करेगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने केंद्र पर हमला किया और कहा कि सरकार आम लोगों का धन करीबी दोस्तों पर लुटा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि LIC में करोड़ों लोगों का पैसा है. बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ लोग लाइफ इंश्योरेंस भी कराते हैं. आज ये पैसा बर्बाद हो रहा है. स्टेट बैंक पर खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय बैंक में भी लोगों की गाढ़ी कमाई होती है लेकिन ये धन भी कंपनियों को दिया जा रहा है.
बता दें कि SBI और LIC को लेकर विपक्ष का विरोध इसलिए है क्योंकि जीवन बीमा निगम (LIC) ने अडानी ग्रुप में 36,474.78 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अडानी को 21 हजार करोड़ का कर्ज दिया है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप को 66 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
हिंडनबर्ग रिसर्च फाइनेंशियल रिसर्च में काम करने वाली कंपनी है. हिंडनबर्ग रिसर्च इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का अध्ययन करती है. 25 जनवरी को हिंडनबर्ग की अडाणी ग्रुप पर जारी हुई रिपोर्ट में 32 हजार शब्द हैं.
वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह ‘खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल रहा है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 17,800 अरब रुपये (218 अरब डॉलर) मूल्य वाले अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से गिरावट देखी गई है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह ने इसे निराधार और बदनाम करने वाला बताया. ग्रुप ने इसे भारत को बदनाम करने की सोची समझी रणनीति बताया.
ये भी देखें- Gautam Adani: गौतम अडानी की 20% दौलत एकदम से घटी, एक दिन में गंवाए 18,42,62,32,00,000 रुपये