Himanta Vs Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला किया है. उन्होंने केजरीवाल के असम आने से पहले कहा कि मैं केजरीवाल पर मानहानि पर मुकदमा कराना चाहता हूं लेकिन उन जैसे कायर ने मेरे खिलाफ बयान विधानसभा के अंदर दिया. बता दें कि विधानसभा में केजरीवाल ने हिमंता को भ्रष्टाचारी बताया था.
इसी पर हिमंता ने कहा- मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं है. मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि मुझपर भ्रष्टाचार का एक भी मामला दिखाएं. हिमंता ने कहा कि केजरीवाल को दो अप्रैल को असम आने दीजिए और कहने दीजिए कि हिमंता के खिलाफ करप्शन का कोई मामला पेंडिंग है. मैं तुरंत उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराउंगा, जैसे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मामले में किया.
ये भी देखें- Himanta Biswa Sarma: बीजेपी के नॉर्थ ईस्ट चाणक्य का कमाल, संगठन में हिमंता का कद बढ़ता तय