Himachal Pradesh Election: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ शुक्रवार ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चुनावी जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस न तो लोगों को सुरक्षा दे सकती है, न विकास कर सकती है और न ही किसी का कल्याण कर सकती है. अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो कोरोना काल में निशुल्क दवाइयां और टीकाकरण तो दूर, वह टेस्ट के पैसे भी खा जाती.
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना
सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा, योगी ने जनसभा में लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण करवा पाती? सीएम योगी ने कहा कि साल 2023 के अंत तक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. यह विश्व का सबसे बड़ा मंदिर होगा. भगवान राम के मंदिर निर्माण में कांग्रेस बैरियर बन रही थी. किसी दुश्मन ने भारत की सीमा में घुसने का घुसने या षड्यंत्र करने का प्रयास किया तो हिमाचल के वीर जवान सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए तैयार हैं.