Amazing of 'Bihari', made Helicopter Car: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में 'हेलीकॉप्टर वाली कार' लोगों का ध्यान खींच रही हैं. यहां तिलकामांझी में हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार जैसे ही पहुंची, लोगों ने भारी भीड़ लगा ली. मामला ऐसा है कि खगड़िया (Khagaria) जिले के महेशखूंट निवासी दिवाकर ने गुरुवार को ही सिवान से अपने वैगन आर कार को साढ़े तीन लाख में मॉडिफाई करवाया और गुरुवार को भागलपुर में कार का एसी दुरुस्त करवाया.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने कर्नाटक में भरी हुंकार, बोले- दिल्ली वालों को 5 चीजें दी मुफ्त
भागलपुर ने नए तरह की मॉडीफाई व हेलीकॉप्टर जैसी कार को देखकर लोग हैरान रह गए. गाड़ी के मालिक दिवाकर ने बताया कि उन्होंने Youtube पर ऐसी कार देखकर, खुद भी ऐसी ही कार बनाने की ठानी. इसके बाद उन्होंने सिवान में कार को मॉडिफाई करवाया. अब वह शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिये इस कार को किराये पर दें.