हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'कार फ्री डे' के मौके पर बाइक राइडिंग की. वीडियो में सीएम खट्टर को बुलेट चलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सीएम खट्टर ने लिखा कि "कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता.
खट्टर ने बताया कि 'कार फ्री डे' के मौके पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक से की और कार ट्रैफिक कम करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे बढ़ाकर लोगों को सिर्फ एक दिन कार त्यागने के लिए प्रेरित करेंगे.
Bengaluru Bandh : कावेरी जल विवाद पर संग्राम, कर्नाटक में कई संगठनों ने बुलाया बंद